नई दिल्ली: कई ऐसे भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मैदान से बाहर ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। लेकिन उनके फैंस उन्हें आखिरी बार मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते थे ताकि उन्हें एक शानदार विदाई दे सकें। लेकिन ऐसा अक्सर हो नहीं पाता है। ऐसे में शानदार विदाई की बात तब से होने लगी जब अचानक मैदान से बाहर महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने एक साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। गौरतलब हो कि बीते 15 अगस्त को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने इंटरनैशनल क्रिकेट को अचानक से अलविदा कह दिया। अब टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक जबरदस्त सुझाव दिया है। इरफान का मानना है कि इस सुझाव के जरिए जो खिलाड़ी मैदान से बाहर क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं उनके लिए शानदार फेयरवेल हो जाएगा।
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ऐसी टीम इलेवन का चयन किया है जिसमें ऐसे पूर्व खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो मैदान से बाहर ही सन्यास ले चुके थे जिन्हें फेयरवेल मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। इरफान की इस टीम में टीम इंडिया के एक से बढ़कर एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। इरफान पठान ने लिखा है कि बहुत से लोग संन्यास ले चुके उन खिलाड़ियों के लिए फेयरवेल मैच के बारे में बातें कर रहे हैं, जिन्हें अच्छी तरह से विदाई नहीं मिली। क्यों न एक चैरिटी मैच खेला जाए जिसमें बिना फेयरवेल मैच खेले रिटायर्ड हुए हुए खिलाड़ियों का सामना वर्तमान की विराट कोहली की टीम से हो।
यह भी देखें…बाइक पर कस्बा इंचार्ज के साथ जनता का फीडबैक लेने निकले थाना प्रभारी
इरफान पठान के सुझाव की जमकर तारीफ हो रही है। साथ ही रिटायर हो चुके खिलाड़ियों के लिए एक यादगार पल भी हो जाएगा। बता दे अपन पठान ने जो 11 खिलाड़ियों की सूची तैयार की है उनमें से ज्यादातर खिलाड़ी फिट हैं। ऐसे में अगर इरफान पठान के सुझाव को मान लिया जाता है तो देखना दिलचस्प होगा जब विराट कोहली की टीम से यह पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का सामना होगा। चलिए आप भी देखिए पठान द्वारा तैयार की गई team11 की सूची…
यह भी देखें…इटावा में संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ हजार के पार
यह भी देखें…अनलॉक 3 : देश में कहीं भी आ जा सकेंगे लोग, नहीं पास की जरुरत
जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल जनवरी में इरफान पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। पठान का मानना है कि धोनी, रैना, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों के लिए विदाई मैच करने का विचार बुरा नहीं है जिसमें उनका सामना मौजूदा भारतीय टीम से होगा। अगर ऐसा होगा तो देखना दिलचस्प होगा।