दिबियापुर। विवेकानंद ग्रामोद्योग महाविद्यालय दिबियापुर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन शनिवार को कार्यक्रम अधिकारी डॉ यश कुमार के नेतृत्व में खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से हुई। स्वयंसेवको ने कबड्डी, खो खो, टेनिस टेबल ,टेनिस आदि खेल गतिविधियों में शामिल होकर शारीरिक फिटनेस के तरीके सीखे। लंच के बाद द्वितीय सत्र की शुरुआत में मानवाधिकारों पर जागरूकता गोष्ठी से हुई।
यह भी देखें : चेकिंग करने गये अवर अभियंता व लाइन मैन पर ग्रामीणों ने किया हमला
गोष्ठी के मुख्य अतिथि राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ इफ्तिखार हसन ने मानव अधिकारों को जीवन के लिए एवं व्यक्तित्व के विकास के लिए आवश्यक मानते हुए इसे बिना भेदभाव के सभी को प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने भारत देश की प्रमुख समस्या मानवाधिकार हनन को माना। आज के कार्यक्रम के आयोजन में शिखा तिवारी, नीलम, धीरेंद्र कुमार, आरजू, आकाश, शिवम, शालिनी उदय प्रताप हर्ष कुमार शिवांगी पोरवाल गुलप्सा, नेहा, पूजा कुशवाहा समरीन प्रतीक्षा आदि स्वयं सेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया।