Site icon Tejas khabar

मेरठ में स्पोर्ट्स कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

मेरठ में स्पोर्ट्स कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

मेरठ में स्पोर्ट्स कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार दिनदहाड़े एक स्पोर्ट्स कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यहां बताया कि परतापुर क्षेत्र के घाटपुर निवासी सुधीर कुमार शर्मा की बागपत रोड पर गुर्जर चौक में एसआर स्पोर्ट्स के नाम से खेल के सामान की दुकान है। सुधीर आज दोपहर करीब ढाई बजे धूप सेंकने के लिए दुकान के बाहर अपने कुछ साथी दुकानदारों के साथ खड़े थे।

यह भी देखें : विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने ग्रामीणों को शासन की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की दी जानकारी

बताया गया है कि इसी दौरान फ्लाईओवर के ऊपर से कुछ अज्ञात हमलावरों ने दो गोलियां चलाईं जिसमें एक सुधीर के सीने में लगी और वह गिर गये। उनके साथियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश बहादुर ने छानबीन के आधार पर आशंका व्यक्त की है कि संभवत हमलावरों ने गोली सुधीर से कुछ दूरी पर खड़े कार सवार युवकों पर चलाई थी, जिसका निशाना सुधीर बन गये। उन्होंने बताया कि आस पास के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकाल कर हमलावरों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।

Exit mobile version