जीवन की कमाई गांव को मीठा पानी देने पर लगा दी : मोदी

दिल्ली

जीवन की कमाई गांव को मीठा पानी देने पर लगा दी : मोदी

By

May 29, 2022

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि समाज सेवा संस्कारों का हिस्सा होता है, जिससे प्रेरित होकर आंध्रप्रदेश के राम भूपाल रेड्डी बेटियों को पढ़ाने और आगरा के कचौरागाँव के दो भाई कुंवर सिंह तथा श्यामसिंह जिंदगी की कमाई गांव को मीठा पानी पिलाने में लगा देते है। श्री मोदी ने रविवार को आकाशवाणी से प्रसारित अपने मां से कार्यक्रम मन की बात की 89वीं कड़ी में कहा कि आन्ध्र प्रदेश में मर्कापुरम के राम भूपाल रेड्डी ने सेवानिवृत्त होने के बाद अपनी सारी कमाई बेटियों की शिक्षा के लिए दान कर दी।

यह भी देखें : चार धाम यात्रा करें, लेकिन गंदगी न फैलाएं: मोदी

उन्होंने करीब 100 बेटियों के लिए ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ के तहत खाते खुलवाए और उसमें अपने 25 लाख से ज्यादा रूपए जमा करवा दिये। श्री मोदी ने कहा कि ऐसे ही सेवा का एक और उदाहरण उत्तर प्रदेश में आगरा के कचौरागाँव का है जहां लोग मीठे पानी की किल्लत से परेशान थे लेकिन इसी बीच गाँव के कुंवर सिंह को 6-7 किलो मीटर दूर अपने खेत में मीठा पानी मिल गया। उन्होंने सोचा क्यों न इस पानी से बाकी सभी गाँव वालों की भी सेवा की जाए लेकिन खेत से गाँव तक पानी ले जाने के लिए 30-32 लाख रूपए की ज़रूर थी।

यह भी देखें :  मोदी की लोगों से महिला स्व सहायता समूहों के उत्पाद खरीदने की अपील

कुछ समय बाद कुंवर सिंह के छोटे भाई श्याम सिंह सेना से सेवा निवृत होकर गाँव आए तो उन्होंने सेवनिवृति पर मिली अपनी सारी धनराशि इस काम के लिए सौंप दी और खेत से गाँव तक पाइप लाइन बिछाकर गाँव वालों के लिए मीठा पानी पहुंचाया। श्री मोदी ने कहा कि अगर लगन हो और कर्तव्यों के प्रति गंभीरता हो तो एक व्यक्ति भी इस तरह समाज का भविष्य बदल सकता है।