पुलिस ने कड़ी मशक्कत से एक्सीडेंट हुए ट्रकों को मशीन से हटवाकर जाम को खुलवाया
सहायल। औरैया कन्नौज राजमार्ग पर सौथरा अड्डा के पास गुरुवार की दोपहर गेहूं पिसाने जा रहे साइकिल सवार युवक को डंपर ने रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर साइकिल को करीब 200 मीटर तक घसीटता ले गया। वहीं, डंपर जब रुका तो स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल युवक को सीएचसी सहार ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करदिया। वहीं, घर में खाना बनाने के लिए इंतजार कर रही पत्नी को जब सूचना मिली। तो वह दहाड़े मारकर रोने लगी।
यह भी देखें : दिव्यांगों के युद्धस्तर पर बन बनाये जा रहे यूडीआईडी कार्ड
पहाड़पुर गांव निवासी 45 वर्षीय अभिलाख पुत्र जिलेदार गुरुवार की दोपहर आटा चक्की पर गेहूं पिसाने साइकिल से जा रहा था। इस दौरान सहार की ओर से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। यही नहीं, घायल युवक को डंपर 200 मीटर तक घसीटते ले गया।आरोपी डंपर चालक मौका पाकर मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने आनन-फानन में उसे सीएचसी सहार में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पर मृतक की पत्नी खुशबू रोते हुए अस्पताल पहुंची। पति के शव को देखकर बेहोश हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर गुरुवार को सुबह ही दिनवामऊ के पास आपस मै डंपर टकराने से भीषण जाम लग गया जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई ,सूचना पर पहुंची सहायल पुलिस ने जेसीवी मंगवाकर सड़क पर क्षतिग्रस्त डंपरों को हटवाकर एक साइड करवाया तब कहीं जाम खुल पाया वहीं जाम खुलवाने कों लेकर पुलिस ने लोग भिड़ते भी देखे गए ।
यह भी देखें : कमिश्नर डॉ० राजशेखर एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कानपुर देहात