तेजस ख़बर

औरैया के 1750 भट्टा श्रमिकों को बिहार ले जाएगी स्पेशल ट्रेन

फोटो- फफूंद स्टेशन पर सोमवार को रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक करते पुलिस प्रशासन के अधिकारी व भट्ठा एसोसिएशन के पदाधिकारी

औरैया: जिले के ईट भट्टों पर कार्यरत 2755 श्रमिकों को उनके गृह राज्य बिहार, झारखंड व छत्तीसगढ़ भेजने के लिए ईट भट्टा एसोसिएशन ने प्रशासन से श्रमिक स्पेशल ट्रेन की मांग की है। शासन की मंजूरी के बाद जिले के फफूंद रेलवे स्टेशन से करीब 1750 श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन 12 जून को जा सकती है। इसके लिए ईट भट्टा एसोसिएशन से 7 लाख रुपए की डिमांड श्रमिकों के किराए के तौर पर की गई है। इस संबंध में सोमवार को फफूंद स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों के साथ पुलिस व प्रशासन के अफसरों और भट्ठा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक की।

अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह ने बताया अब तक कुल 2755 ईट भट्टा श्रमिक का ब्योरा मिला है। इनमें से 2000 श्रमिकों को बिहार जाना है जबकि अन्य श्रमिक छत्तीसगढ़ व झारखंड जाएंगे। ईट भट्टा एसोसिएशन ने 12 जून को श्रमिक स्पेशल ट्रेन की डिमांड इन श्रमिकों को भेजे जाने के लिए की है। शासन से स्वीकृत के बाद भट्टा एसोसिएशन को एक ट्रेन से जाने वाले यात्रियों के किराए के रूप में 7 लाख रुपए ऑनलाइन या डिमांड ड्राफ्ट के जरिए जमा करने हैं। यह राशि जमा होने के हिसाब से रैक व ट्रेन का इंतजाम होगा। अधिकारियों ने बताया कि सभी गैर प्रांतों को जाने वाले श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा और फिर उन्हें भेजा जाएगा।

यह भी देखें…दिबियापुर का लोहिया नगर हॉटस्पॉट, सील की गई गलियां

एक ट्रेन से 1750 यात्रियों को भेजे जाने का मानक है। बैठक में एडीएम के अलावा, अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, फफूंद रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अर्जुन सिंह, रेलवे के ट्रैफिक इंचार्ज, ईट भट्टा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह कुशवाह, अनिल कुमार गुप्ता प्रमुख रूप से रहे। ईट भट्ठा एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि ईट भट्टों पर बरसात का मौसम आने से ईटों का प्रोडक्शन बंद हो गया है, ऐसे में एसोसिएशन जिले के ईट भट्टों पर कार्यरत सभी श्रमिकों को सुरक्षित उनके गृह राज्यों को भेजने के लिए काम कर रही है।

यह भी देखें…एनटीपीसी में सोलर पैनल लगाने आए युवक समेत तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले

Exit mobile version