तेजस ख़बर

विश्व नदी दिवस पर विशेष-नदियों के संरक्षण पर विचार गोष्ठी का आयोजन

विश्व नदी दिवस पर विशेष-नदियों के संरक्षण पर विचार गोष्ठी का आयोजन
विश्व नदी दिवस पर विशेष-नदियों के संरक्षण पर विचार गोष्ठी का आयोजन

औरैया । सामाजिक संस्था एक विचित्र पहल सेवा समिति औरैया 26 सितंबर को प्रातः 7 बजे यमुना तट पर स्थित राम झरोखा पर “विश्व नदी दिवस” के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी को संबोधित करते हुए समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने जल संसाधनों विशेष रुप से नदियों के संरक्षण साफ सफाई हेतु |

यह भी देखें : किसान सहकारिता से जुड़े और उसका अर्थ समझे :- गोपाल मोहन शर्मा

जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से वर्ष 2005 में “जीवन के जल दशक” की शुरुआत की थी, तवसे यह दिवस प्रति वर्ष सितंबर माह के अंतिम रविवार को मनाया जाता है, “विश्व नदी दिवस” विश्व के जल मार्गों का उत्सव है, हमारी भारतीय संस्कृति हमें नदियों सहित प्रकृति की पूजा व सुरक्षा करना सिखाती है, गोष्ठी को संबोधित करते हुए समिति के संरक्षक ज्ञान सक्सेना ने बताया कि प्रकृति ने हमारे देश को गंगा और यमुना जैसी पवित्र नदियां दी हैं, जो कि करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है, यदि हम धार्मिक रूप से वास्तव में उनका सम्मान करते हैं, तो हम सब उसको गंदा न करने का संकल्प लें, गौरतलब है कि पूरी दुनिया में हर देश की नदियां खतरे की एक श्रृंखला का सामना कर रही हैं |

यह भी देखें : औरैया में धान खरीद के लिए फिलहाल 11 केंद्र तय, टारगेट 42 का

हमारी सार्वजनिक जागरूकता व सक्रिय भागीदारी ही आगे आने वाले वर्षों में नदियों की साफ-सफाई व जल संरक्षण की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करेगी, गोष्ठी के अंत में उपस्थित लोगों ने यमुना नदी की साफ सफाई व उस को गंदा न करने हेतु सामूहिक रूप से शपथ ली, गोष्ठी के समापन पर यमुना घाट सेवा समिति के सदस्य समाजसेवी राजीव पोरवाल रानू ने अंत्येष्टि स्थलों की प्रतिदिन सफाई करने वाले सफाई कर्मी रज्जन बाल्मिक को ₹ 2000 मासिक वेतन प्रदान किया। गोष्ठी में प्रमुख रूप से डॉ. ओमवीर सिंह, दीपक सोनी, आनन्द गुप्ता डाबर, भीमसेन सक्सेना, कपिल गुप्ता, बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी तेज बहादुर वर्मा, राकेश गुप्ता, आदित्य पोरवाल, अर्पित गुप्ता, आदित्य लक्षकार, रज्जन बाल्मिक आदि यमुना मैया के सेवादार मौजूद रहे।

Exit mobile version