Home » 09 जून को मुंबई,दिल्ली और जयपुर में होगा सनी देओल-अमीषा पटेल की ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का स्पेशल प्रीमियर

09 जून को मुंबई,दिल्ली और जयपुर में होगा सनी देओल-अमीषा पटेल की ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का स्पेशल प्रीमियर

by
09 जून को मुंबई,दिल्ली और जयपुर में होगा सनी देओल-अमीषा पटेल की 'गदर: एक प्रेम कथा' का स्पेशल प्रीमियर

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की सुपरहिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का स्पेशल प्रीमियर 09 जून को मुंबई,दिल्ली और जयपुर में होगा। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ वर्ष 2001 में रिलीज हुयी थी। इस फिल्म में सनी देओल ,अमीष पटेल और अमरीश पुरी ने अहम भूमिका निभायी थी। ‘गदर: एक प्रेम कथा’ फिर से सिनेमाघरो में रिलीज होने जा रही है।

यह भी देखें : आमिर खान के घर कपिल शर्मा ने किया ‘प्राइवेट शो’

गदर: एक प्रेम कथा का स्पेशल प्रीमियर मुंबई में तीसरी मंजिल, पीवीआर डायनामिक्स मॉल जुहू, 9 जून रात 8 बजे, दिल्ली में आईनॉक्स, नेहरू प्लेस, 9 जून सुबह 11:30 बजे और जयपुर -राज मंदिर सिनेमा, 9 जून दोपहर 2:30 बजे से होगा। स्पेशल प्रीमियर में सन्नी देओल मौजूद रहेंगे।
गदर: एक प्रेम कथा को 4के रिज़ॉल्यूशन और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो प्रारूप में रिलीज़ किया जाएगा। गौरतलब है कि ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल बनाया जा रहा है। ‘गदर 2: दि कथा कंटीन्यूज’ की शूटिंग चल रही है। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी। इस फिल्म में सनी के साथ अमीषा , उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा नजर आएंगे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News