Site icon Tejas khabar

रामलला के लिये विशेष भोग थाल मंदिर को किया समर्पित

रामलला के लिये विशेष भोग थाल मंदिर को किया समर्पित

रामलला के लिये विशेष भोग थाल मंदिर को किया समर्पित

अयोध्या। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों के बीच रामलला की भोग के लिए एक विशेष थाल का निर्माण किया गया है, जिसे जयपुर के कारीगरों ने कई दिनों के तक अनवरत कार्य कर निर्मित किया है। चाँदी से निर्मित इस विशेष भोग थाल को आइरिस के सह-संस्थापक लक्ष्य और राजीव पाबुवाल ने सोमवार को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष चंपत राय की मौजूदगी में जन्मभूमि मंदिर को समर्पित किया।

यह भी देखें : मन्दिर में स्वच्छता कर किया गया खिचड़ी वितरण, भाजपा जिलाध्यक्ष ने लिया भाग

इस विशेष थाल पर 18 इंच व्यास का श्रेष्ठतम रचना को उकेरा गया है, जिस पर भगवान हनुमान का प्रतिनिधित्व किया गया है, एक पवित्र कलश है जिसमें सुंदरकांड के 35वें सर्ग के 15 श्लोकों का उकेरा गया है, जो भगवान राम और लक्ष्मण की दिव्य गुणों को मानने का उत्सव मना रहे हैं।

Exit mobile version