Home » औरैया में पात्रों को आयुष्मान कार्ड देने के लिए 15 से 30 सितंबर तक चलेगा विशेष अभियान

औरैया में पात्रों को आयुष्मान कार्ड देने के लिए 15 से 30 सितंबर तक चलेगा विशेष अभियान

by
औरैया में पात्रों को आयुष्मान कार्ड देने के लिए 15 से 30 सितंबर तक चलेगा विशेष अभियान

औरैया में पात्रों को आयुष्मान कार्ड देने के लिए 15 से 30 सितंबर तक चलेगा विशेष अभियान

  • आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना ,मुख्य मंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने को विशेष पखवाड़ा शुरू

औरैया। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कार्ड बनाने के लिए 15 से 30 सितम्बर तक विशेष आयुष्मान पखवाड़ा चलाया जा रहा है | इस अभियान में चयनित लाभार्थियों (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना , मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, अंत्योदय कार्ड धारक , निर्माणश्रमिक कार्ड धारक, उज्ज्वला योजना के लाभार्थी ) के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। यह जानकारी गुरुवार को जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला मुख्यालय ककोर के सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गयी । जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) को पंख देने के लिए मुख्य सचिव उ. प्र. दुर्गा शंकर मिश्र ने पत्र जारी कर सभी जनपदों में 15 सितम्बर से आयुष्मान पखवाड़ा चलाने के लिए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने आपसी समन्वय से शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाने का निर्देश दिया। कहा कि हर हाल में इस लक्ष्य को पूरा किया जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अभी भी कई ऐसे परिवार हैं, जिनका योजना में नाम है लेकिन उनका आयुष्मान कार्ड बना हुआ नहीं है।

यह भी देखें : औरैया में नए बने दोनों थानों ने काम शुरू किया, इन्हें मिला पहला थाना अध्यक्ष बनने का मौका

उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि अभी तक जिन पात्र परिवारों ने अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, वह इस पखवाड़े में अवश्य बनवा लें, जिससे कि जरूरत के वक्त इलाज में देरी न हो। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और योजना के नोडल अधिकारी डॉ वीरेंद्र भारती ने बताया कि अभियान में ग्राम पंचायतों में जन प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा। लक्षित लाभार्थियों की सूची ग्राम/वार्डवार सरकारी राशन के दुकानदारों (कोटेदारों)को उपलब्ध करा दी गयी है। उनसे कहा गया है कि उनके गाँव/वार्ड के आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के पात्र ऐसे परिवार जिनका अब तक कार्ड नहीं बना है, उन परिवार के अधिक से अधिक सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करें। लाभार्थियों की सूची आशाओं को भी उपलब्ध करा दी गयी है । आशाओं द्वारा कैम्प की निर्धारित तिथि के पूर्व चिन्हित लाभार्थी परिवारों को कैम्प स्थल के बारे में जानकारी दे दी गयी है । लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड और राशन कार्ड लेकर ही कैम्प स्थल पर जाने के लिए प्रेरित कर रहीं हैं।

यह भी देखें : अछल्दा में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए वेलफेयर सोसाइटी ने उठाई मांग

इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी बना दिया गया है। आयुष्मान योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ ज्योतींद्र मिश्रा ने बताया की कैम्प का आयोजन , ग्राम पंचायतभवन , सरकारी राशन के दुकानदारों (कोटेदारों) और जनसेवा केंद्र में किया जा रहा है । आशा के माध्यम से पी एम जे ए वाई ऐप के द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्गत हेतु समस्त। ब्लॉक में प्रशिक्षण दिया जा चुका है ।

मिलेगी प्रोत्साहन राशि

लक्षित परिवारों को प्रेरित करते हुए कैम्प में लाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आशा,पंचायत सहायक एवं सी एचओ को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। परिवार में कम से कम एक आयुष्मान कार्ड बनवाने पर पांच रुपए तथा एक परिवार में एक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने पर प्रति परिवार 10 रूपए प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

यह भी देखें : औरैया में पोलियो के खिलाफ एक और जंग 18 से, 2.58 लाख नौनिहाल पिएंगे दो बूंद जिंदगी की

योजना एक नजर में

कुल लक्षित लाभार्थी परिवार – 1,53,289
अब तक बने कार्ड – 77,227
अब तक इलाज मिला- 9815

अपील

आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान समस्त पात्र लाभार्थी जिनका सेक डाटा 2011 की सूची में नाम हो ,अंत्योदय राशन कार्ड धारक हो ,भवन एवं अन्य सांनिकार कर्मकार बोर्ड में पंजीकृत श्रमिक कार्ड धारक , नजदीकी सीएचसी केंद्र या नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर निःशुल्क अपना कार्ड अवश्य बनवा लें ।अधिक जानकारी हेतु नजदीकी आशा से संपर्क कर सकते हैं ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News