Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का शुभारंभ

निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का शुभारंभ

by
निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का  शुभारंभ
निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का शुभारंभ

जिला निर्वाचन अधिकारी ने शैक्षणिक संस्थानों में छात्र छात्राओं को वोट बनवाने के लिए कहा

औरैया । जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में सोमवार को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जनपद के प्राथमिक विद्यालय भड़ारीपुर, प्राथमिक विद्यालय रुदौली, प्राथमिक विद्यालय भैरोपुर भाऊपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बमुरीपुर, प्राथमिक विद्यालय भगौतीपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय धमसेनी, प्राथमिक विद्यालय सिखौला, प्राथमिक विद्यालय सुरान, प्राथमिक विद्यालय तुर्कीपुर, प्राथमिक विद्यालय उड़नपुरा सहित कई अन्य विद्यालयों में छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

यह भी देखें : पर्व की खरीदी से दिवाली व्यापार मेला गुलजार

रैली में लोगों से अपना मतदाता पहचान पत्र बनाने की अपील की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने तिलक महाविद्यालय औरैया के इंदिरा हॉल में छात्र-छात्राओं को मतदाता बनने एवं वोट करने को लेकर जागरूक किया। जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि सभी लोग अपना वोटर आईडी जरूर बनवा लें। वोटर आईडी नहीं बनने पर हम लोग सरकार चुनने में अपनी भूमिका नहीं निभा पाएंगे। सभी लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए परंतु मताधिकार का प्रयोग करने से पहले सभी को अपना वोटर आईडी बनवाना जरूरी है।

यह भी देखें : डेंगू ने पसारे पैर एक महिला की मौत

आज से शुरू हुए मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर अपना वोट अवश्य बनवाएं। इस पुनरीक्षण कार्यक्रम में लोग अपना नया वोटर कार्ड बनवाने के साथ ही पुराने वोटर कार्ड में संशोधन भी करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं का विवाह हो गया है वह अपने मायके से वोट कटवा कर अपने ससुराल में वोट बनवा लें।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी औरैया, नायब तहसीलदार व सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment