औरैया। प्रदेश कार्यालय के निर्दाशानुसार शनिवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय ककोर में मासिक बैठक जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में जिला संगठन को आने वाले लोकसभा चुनाव में मजबूती से कार्य करने एवं बूथ अध्यक्षो को मतदाता पुर्ननिरीक्षण और ऑन लाइन वोट बनाने के लिए निर्देश दिए गए। दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि पार्टी के लोगो एवं कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के हाथों को मजबूत करने के लिए सभी अपने-अपने बूथ पर मेहनत एवं मजबूती से कार्य करने के लिए कहा।
यह भी देखें : गांव के मुखिया सम्हालेंगे टीबी मुक्त पंचायत की ज़िम्मेदारी
इस मौके पर बिधूना विधायक रेखा वर्मा , रामपाल यादव, बड़े सिंह गौर, ओम प्रकाश ओझा , जितेंद्र दोहरे, अनवर यादव, रश्मी यादव, धनदेवी यादव, रिंटू दुबे, बबलू यादव,बिपिन गुप्ता, बिल्लू यादव बबलू नायक, दीपू यादव, जयवीर दोहरे, अमित यादव, धीरेंद्र दोहरे, सीटू यादव,मो इमरान, पुस्पेंद्र यादव, विनय यादव पतरे एवं मिडिया प्रभारी शोभित यादव (हीरू) समेत एक सैकड़ा कार्यकर्ता मौजूद रहे।