अछल्दा।पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनका उपचार गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में जारी है। सपा संरक्षक की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही अछल्दा कस्बे के गल्ला मंडी नेविलगंज में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना से पूजा-पाठ शुरू कर दिया। मंगलवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर
यह भी देखें: नवरात्र के अंतिम दिन जगह जगह हुए कन्या भोज
सपा नेताओं ने दुर्गा नवमी का पाठ करते हुए हवन किया। सपा कार्यकर्ता अजीत गुप्ता ने बताया कि शाम को समाचार के माध्यम से सूचना मिली कि हमारे नेता मुलायम सिंह यादव की तबीयत ठीक नहीं है। जिसको लेकर हम लोगो ने गल्ला मंडी में हवन किया जिससे हमारे नेता जी जल्द स्वस्थ हो। इस मौके पर गल्ला मंडी के आढ़तिया व अन्य समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।