औरैया । मंगलवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक/देश के पूर्व रक्षा मंत्री/पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि का आयोजन जिलें के विभिन्न स्थानों पर किया गया।सर्वप्रथम समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय ककोर में जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने श्रद्धेय नेता जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी,इस दौरन पार्टी के महासचिव ओम प्रकाश ओझा, उपाध्यक्ष अवधेश भदौरिया, पूर्व प्रदेश सचिव पि0व0 रामपाल यादव,बड़े सिंह गौर के साथ अन्य तमाम साथियों सहित श्रद्धेय नेता जी को श्रद्धांजलि दी गई।
यह भी देखें : नवविवाहिता ने ससुरालियों पर लगाया हत्या के प्रयास का आरोप
इसी क्रम में शहर में ब्रजेंद्र गुप्ता ‘गुड्डू दादा’ के यहाँ एवं राजू गुप्ता के यहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान नेता जी के करीबी रहे ब्रजेन्द्र गुप्ता ने नेता जी को याद करते हुए कहा मा0 जी कमी की भरपाई करना बहुत मुश्किल हैं,इस कमी की भरपाई तभी होगी जब आने वाले लोकसभा चुनाव में मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के हाथों को मजबूत कर INDIA गठबंधन को विजयी बनाये।इस क्रम में पार्टी के कोषाध्यक्ष रत्नेश कुमार राजू मीडिया प्रभारी शोभित यादव ने आनेपुर स्थित वृद्धाआश्रम में फल वितरण कराया,इस दौरान विकाश सक्सेना,नरेंद्र पाल, लम्बू यादव,अमित यादव,किशन पाल,गनेश सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख,पंकज यादव,अंशुल प्रधान, दीपू यादव ,बबलू भाई अमित यादव, अशोक गुप्ता,पुष्पेन्द्र यादव,दीपू यादव,कल्लू यादव, अमित सिंह सहित तमाम साथी उपस्थित रहें।