तेजस ख़बर

औरैया में नए बने थानों का एसपी ने किया दौरा, इंजीनियर भी रहे साथ

औरैया में नए बने थानों का एसपी ने किया दौरा, इंजीनियर भी रहे साथ

औरैया में नए बने थानों का एसपी ने किया दौरा, इंजीनियर भी रहे साथ

औरैया। यूपी के औरैया जिले में 2 दिन पहले बनाए गए दो नए पुलिस थानों का पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने शुक्रवार देर शाम निरीक्षण किया। कानपुर रेंज से आए सहायक अभियंता के साथ उन्होंने आवास, कम्प्यूटर कक्ष, मेस, पार्किंग और हवालात आदि के निर्माण पर चर्चा की। पुलिस अधीक्षक चारु निगम शुक्रवार शाम थाना सहार ,कुदरकोट पहुंची। उनके साथ में थाना भवन निर्माण कराने वाली एजेंसी के सहायक अभियंता कानपुर रेंज अविनाश श्रीवास्तव भी थे।

यह भी देखें : सपा के जिला पंचायत सदस्य समेत सात पर घर में घुसकर जेवरात व नकदी लूटने का मामला दर्ज

एसपी ने थाने के रूप में तब्दील की गई चौकी भवन पर बैठक कर सहायक अभियंता के साथ भवन निर्माण पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने जिस जमीन पर थाने के भवन का निर्माण होना है, उसका जायजा लिया। इसके बाद थाना भवन, कम्प्यूटर कक्ष, मेस, आवास, पार्किंग, हवालात आदि के निर्माण की जानकारी ली। इस मौके पर थानाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज, मूलेंद्र सिंह चौहान एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

सपा के जिला पंचायत सदस्य समेत सात पर घर में घुसकर जेवरात व नकदी लूटने का मामला दर्ज

पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष सहार सुधीर भारद्वाज,कुदरकोट थानाध्यक्ष मूलेंद्र सिंह चौहान को क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए। कहा कि पुलिस की टीमें रात में गश्त करें। इलाके में लूट, चोरी और हत्या जैसी वारदातें न होने पाएं। आम जन का कानून के प्रति भरोसा बनाए रखें।

यह भी देखें : शिक्षकों की वर्षों से लंबित मांगो को लेकर यूटा ने भरी हुंकार

Exit mobile version