Tejas khabar

एसपी ने पत्नी के साथ आंगनवाड़ी केंद्र का किया भ्रमण

एसपी ने पत्नी के साथ आंगनवाड़ी केंद्र का किया भ्रमण
एसपी ने पत्नी के साथ आंगनवाड़ी केंद्र का किया भ्रमण

महिलाओं को पोषण सम्बन्धित वस्तुएं भी वितरित की

औरैया। गुरुवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय औरैया शहर के अन्तर्गत भीखनपुर आंगनबाड़ी केन्द्र पूर्वी पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने अपने परिवार के साथ भ्रमण किया, भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित बच्चों को चॉकलेट, बिस्केट, फल, चिप्स व बच्चों को जूते इत्यादि उपहार के रूप वितरित किए व पुलिस अधीक्षक की पत्नी अंशिका वर्मा ने भी बच्चो का अन्नप्राशन किया व पुलिस अधीक्षक ने गर्भवती महिलाओ की गोदभराई की।

पुलिस अधीक्षक की पुत्री आंगनबाड़ी केन्द्र में अपने हम उम्र के बच्चें पाकर बहुत खुश हुई बच्चों के साथ खेलती रही। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि महामहिम राज्यपाल महोदया के साथ उन्होने कार्य किया है व राज्यपाल महोदया की प्रेरणा लेकर आंगनबाड़ी केन्द्र के छोटे बच्चों से मिलने की इच्छा हुई व लगातार आंगनबाड़ी केन्द्र पर वह आते रहेगे। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के साथ मिलकर वृद्ध जनो व बच्चों के वेहतरी के लिये कार्य किया जा रहा है। शरद अवस्थी जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा बताया गया कि जनपद के उच्चाधिकारी के सहायोग से पोषण पखवाडे़ को सफल बनायेगे।उक्त कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी, प्रभारी सीडीपीओ सुधा त्रिपाठी व विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version