Tejas khabar

दो पुलिस क्षेत्राधिकारियो सहित पांच उपनिरीक्षकों के एसपी ने किए ट्रांसफर

दो पुलिस क्षेत्राधिकारियो सहित पांच उपनिरीक्षकों के एसपी ने किए ट्रांसफर

दो पुलिस क्षेत्राधिकारियो सहित पांच उपनिरीक्षकों के एसपी ने किए ट्रांसफर

औरैया। जनपद में कानून/शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने जनपद औरैया के विभिन्न अधिकारी/कर्मचारीगणों का स्थानांतरण किया है जिसमे सीओ औरैया सुरेंद्र नाथ यादव को अजीतमल व सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार को सीओ

यह भी देखें: औरैया में दीपावली पर आतिशबाजी से चली गई थी लक्ष्मी की जान, डीएम,एसपी ने घर पहुंचकर परिजनों को बंधाया ढांढस ,दी सहायता राशि

औरैया एवं कोतवाली औरैया के निझाई चौकी प्रभारी गिरीश चंद्र यादव को अटसू चौकी प्रभारी,उपनिरीक्षक सतीश चंद्र पेशकार सीओ बिधूना को निझाई चौकी प्रभारी औरैया,उपनिरीक्षक देवेंद्र प्रसाद को अटसू से सहायल ,उपनिरीक्षक जितेंद्र को बिधूना व पुलिस लाइन से ओम प्रकाश को सीओ बिधूना पेशकार के पद पर ट्रांसफर कर भेजा है।

Exit mobile version