औरैया। समाजवादी पार्टी के कुछ लोगों द्वारा निकाली गई बिना अनुमति के वाहन रैली के मामले में सोशल मीडिया में वीडियो फुटेज के आधार पर उचाधिकारियो को सूचना न दिए जाने और न कोई कार्रवाई करने की लापरवाही बरतने पर सदर कोतवाल पंकज मिश्रा और एलआईयू इंस्पेक्टर निर्दोष दीक्षित को निलबित कर दिया।
यह भी देखें : औरैया में रिश्वत लेते बीईओ गिरफ्तार
और एसपी ने बताया कि कोतवाली औरैया क्षेत्रांतर्गत सपा सहयोगी सगंठन युवजन सभा की वायरल वीडियो के बाद कुल 10 अभियुक्तगण व 4 वाहन पुलिस हिरासत में हैं। मालूम हो कि सदर कोतवाली क्षेत्र में सपा युवाजन सभा द्वारा रैली निकाली गई थी।