महोबा । उत्तर प्रदेश के महोबा जिले मे लोकसभा चुनाव की रंजिश को लेकर सपा समर्थको द्वारा भाजपा के एक नेता पर हमला बोल उसे गंभीर रूप से जख़्मी कर देने से ह्ड़कंप मच गया है। पुलिस उप अधीक्षक हर्षिता गंगवार ने बताया की महोबकंठ क्षेत्र की घटना मे कुनाटा निवासी भाजपा का शक्ति केंद्र संयोजक मईया दीन राजपूत किसी काम से गांव महुआ गया था। घर लौटते समय रास्ते मे स्थित एक ढाबे के पासलाठी डंडो से लैस बैठे कुछ लोगों ने उस पर एकाएक हमला बोल दिया। हमलावरो ने गत दिनों लोकसभा चुनाव मे सपा से इलाक़ाई प्रत्याशी अजेंद्र सिंह का समर्थन न करने का अपराधी बताते हुए मइयादीन के साथ बुरी तरह मारपीट की और उसे मरणासन्न छोड़ कर भाग गए।
यह भी देखें : फिरोजाबाद में सरेराह कर्मचारी से पांच लाख लूटे
राहगीरों ने पीड़ित को उठाकर इलाज के लिए पनवाड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घटना की खबर फैलने पर बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ताओ ने जिला अस्पताल पहुंच कर जमकर हंगामा किया। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मैयादीन को जिला अस्पताल रेफर किया है। घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर सौंपी गयी है। जिस पर पुलिस ने आरोपी अभियुक्तों कुनाटा निवासी विकास राजपूत, भूपेंद्र यादव, हलकुट्टा व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अपनी जांच कार्रवाई शुरू की है। आरोपी घटना के बाद से फरार है। उल्लेखनीय है हमीरपुर.महोबा संसदीय सीट पर गत दिनों हुए लोकसभा चुनाव मे समाज़वादी पार्टी के उम्मीदवार अजेंद्र सिंह राजपूत ने जीत हासिल की है। अजेंद्र सिंह यहां निकटवर्ती कनकुआ गाँव के निवासी है चुनाव मे जातीय वैमनस्य्ता बढ़ जाने के चलते यहां हिंसक घटनाओ के बढ़ने की आशंका पहले ही व्यक्त की जा रही थी।