पुलिस ने लाठी मारकर खदेड़ा
फर्रुखाबाद | एमएलसी चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी समर्थक ने भाजपा समर्थक के थप्पड़ जड़ दिया | जिससे हंगामा हो गया | पुलिस ने लाठीयां भांजकर भीड़ को खदेड़ा पुलिस कार्यबाही से गुस्सए सपा समर्थको ने पुलिस पर पत्थर बाजी भी कर दी दरअसल सरिता पत्नी प्रभाकर (बीडीसी) निवासी सिरौली मतदान करनें आयीं थी | उनको लेकर भाजपा समर्थक बृजेश दुबे बूथ पर पंहुचे| लेकिन पीठासीन अधिकारी नें उसे फर्जी बता दिया | बृजेश दुबे महिला मतदाता को लेकर वापस आ गये | उसी दौरान उनकी भेट सपा एमएलसी प्रत्याशी हरीश कुमार से हुई |
यह भी देखें : एमएलसी चुनाव के लिये सभी तैयारियां पूरी
मौका देखकर ग्राम रोहिला निवासी एक युवक ने बृजेश दुबे के थप्पड़ जड़ दिया| जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया| पुलिस ने लाठी पटक कर भीड़ को खदेड़ा | सपा प्रत्याशी को घेरने की भाजपा नेताओं ने कोशिश की| लेकिन वह बूथ से बाहर नही निकले | जिसके बाद बृजेश दुबे के साथ उनके समर्थक सड़क पर धरना देनें के लिए बैठ गये | पुलिस ने उन्हें बमुश्किल शांत किया |
वहीं हंगामे के दौरान बूथ के भीतर फंसे सपा प्रत्याशी मारपीट के भय से बूथ के पीछे के रास्ते से भाग गये मौके पर मौजूद सपा कार्यकर्ताओ को पुलिस लाठिया भांज कर मौके से खदेड़ा इस दौरान कई सपा नेता रोड पर गिर गए और दूर पहुंच कर पुलिस पर पथरबाजी भी करने लगे लेकिन फिलहाल एएसपी अजय कुमार पर जानकारी देते हुए कहा दोनों पार्टियों के नेताओ में कुछ बिबाद हुआ लेकिन अब शांति है और अगर कोई तहरीर आती है तो नियमानुसार कार्यबाही भी की जाएगी |
यह भी देखें : रिश्तेदार के घर पर 7 दिन तक रहकर दिल्ली की शातिर महिला ने मासूम को अगवा किया, फिर साथी के साथ धरी गई
लेकिन ताजा हालात में बृजेश दुबे नें कोतवाली में तहरीर दी| जिसमे कहा की वह शाम तकरीबन 3:45 बजे सविता पत्नी प्रभाकर निवासी सिरोली को लेकर व्लाक गेट पर छोड़ने गये थे | लिहाजा सविता मतदान करनें भीतर चली गयी| बृजेश गेट के बाहर उसके इंतजार में खड़े थे| उसी समय सपा प्रत्याशी हरीश यादव उसके पुत्र राजेन्द्र व सौरभ, आशुतोष पुत्र विनोद, कमलेश यादव, आदित्य पुत्र अभिलाख, मनोज यादव नगर अध्यक्ष सपा निवासी रोहिला, मुन्नू सिंह पुत्र जगत सिंह, कौशलेन्द्र उर्फ सानू पुत्र मुन्ना लाल निवासी शास्त्री नगर के साथ ही 15-20 लोग अज्ञात लोग आये और गाली-गलौज करके मारपीट करनें लगे |
यह भी देखें : तीन दिन से लापता युवक का शव मिला
हरीश के नाती सौरभ ने जान से मारने की नियत से गला पकड़ लिया| उसी दौरा दूसरे पुत्र गजेन्द्र यादव ने मेरी जेब से 3075 रूपये की लूट लिये| गले में पड़ी सोंने की चेन भी लूट लिए| इसके साथ ही जान से मारनें की धमकी भी दी| मामले की सूचना पर भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर व सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी आदि भी आ गये|