- सदर कोतवाल घायलों को तड़पता छोड़ पुलिस कार्यालय की ओर निकलने की चर्चाएं
औरैया। दिबियापुर मार्ग पर कलेक्ट्रेट मुख्यालय के पहले बाइक और साईकिल की भिड़ंत में 3 लोग घायल हो गए। घायलों में एक बुजुर्ग को चोट ज्यादा लगी थी जबकि बाइक सवार युवक और 3 साल के मासूम को भी चोट आयी थी।तीनो सड़क पर तड़प रहें थे,राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया लेकिन एम्बुलेंस आने में देरी थी। उसी वक्त सदर कोतवाल मुकेश चौहान अपनी गाड़ी से निकले, गाड़ी ड्राइवर ने भीड़ देख हलके ब्रेक भी लगाए लेकिन घायलों को देख औरैया कोतवाल ने गाडी आगे बढ़ाने का इशारा किया और निकल गए।
यह भी देखें: सीआईएसएफ भर्ती में दौड़ लगा रहे फिर 5 अभ्यर्थी हुए बेहोश,एक अभ्यर्थी औरैया रिफर
पुलिस अधीक्षक चारु निगम भी महज तीन मिनट बाद उसी रास्ते से निकली। भीड़ लगी देख कर गाडी रुकवाई, घायलों को तड़पते हुए देख मानवीय संवेदना जाग गयी और इंसानियत की मिशाल पेश करते हुए उन्होंने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। साथ चल रहे पुलिसकार्मियों ने घायल को एक ऑटो से जिला अस्पताल पहुँचाया। जहाँ उनका इलाज चल रहा है। एसपी की मौके से निकल रहें राहगीरों ने मानवता की तारीफ़ की। जबकि औरैया कोतवाल की संवेदनाहीनता पर चर्चा करते दिखे।