Site icon Tejas khabar

एसपी ने अपराध गोष्ठी कर जिले की कानून व्यव्स्था की समीक्षा की

एसपी ने अपराध गोष्ठी कर जिले की कानून व्यव्स्था की समीक्षा की

एसपी ने अपराध गोष्ठी कर जिले की कानून व्यव्स्था की समीक्षा की

औरैया। बीते देर रात्रि पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने कैम्प कार्यालय आँफिस में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी कर अपराध समीक्षा की जिसमें टॉप-10, माफियाओं की सम्पत्ति का जब्तीकरण, विगत 3 वर्षों में लम्बित अभियोग, अपराधियों के विरुद्ध गैगस्टर एक्ट की कार्यवाही,वांछित/वारण्टी अभियुक्त, थाने पर किये गये प्रस्तावित निर्माण, पास्को एक्ट की लम्बित विवेचनाएं, लूट/वाहन चोरी व अन्य चोरी का विवरण की समीक्षा की

यह भी देखें : औरैया की शिक्षिका प्रीति और अलका को लखनऊ में किया गया सम्मानित

तथा अपराध एवं कानून-व्यवस्था सम्बन्धी गोष्ठी आयोजित कर, जनता से विन्रम व्यवहार, जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण व अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक औरैया दिगम्बर कुशवाह, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त थाना प्रभारी व थानाध्यक्ष, सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version