तेजस ख़बर

सपा ने जारी की सूची, गोरखपुर में योगी के सामने शुभावती शुक्ला मैदान में

सपा ने जारी की सूची, गोरखपुर में योगी के सामने शुभावती शुक्ला मैदान में
सपा ने जारी की सूची, गोरखपुर में योगी के सामने शुभावती शुक्ला मैदान में

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में चुनाव की तैयारियां अंतिम दौर में है, ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है। ऐसे में विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने सोमवार को 24 प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी कर दी। सपा ने सीएम योगी के खिलाफ भी प्रत्याशी दे दिया है। सीएम योगी के खिलाफ गोरखपुर नगर से सभावती शुक्ला को टिकट दिया गया है। आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से अखिलेश यादव को उतारा गया है। अखिलेश यादव सपा के जिलाध्यक्ष रहे हैं और पहले भी मुबारकपुर से उतरे हैं।

यह भी देखें : कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने थामा भाजपा का दामन

शुरुआत में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के मुबारकपुर से भी लड़ने की सूचना आई थी। नई सूची में पूर्वांचल के जिलों की सीटों का ऐलान किया गया है। सपा की नई लिस्ट में तीन महिलाओं का नाम है। सभावती शुक्ला के अलावा जौनपुर की मड़ियाहूं से सुषमा पटेल और गोंडा की मैहनौन से नंदिता शुक्ला को टिकट दिया गया है। सुषमा बसपा से पिछले दिनो सपा में आई थीं। वाराणसी की दो सीटों का ऐलान किया गया है। वाराणसी दक्षिणी से किशन दीक्षित और सेवापुरी से सुरेंद्र सिंह पटेल को उतारा गया है। किशन युवा और नया चेहरा हैं। सुरेंद्र पहले भी विधायक और मंत्री रहे हैं। 

यह भी देखें : भाजपा की नई सूची में दिग्गज़ों के टिकट कटे, भाजपा एमएलए सुरेन्द सिंह ने निर्दलीय लड़ने का किया एलान

सपा के अन्य प्रत्याशियों में प्रतापगढ़ की विश्वनाथ गंज से सौरभ सिंह, रानीगंज से आरके वर्मा को टिकट दिया गया है। इलाहाबाद की फाफामऊ सीट से अंसार अहमद को उतारा गया है। गोंडा की तरबत गंज से रामभजन चौबे, मनकापुर से रमेश चंद्र गौतम, गौरा से संजय कुमार, बस्ती की हरैया सीट से त्रियंबक पाठक को उतारा गया है। संतकबीरनगर की मेंहदावल जयराम पांडेय, खलीलाबाद से अब्दुल कलाम, महराजगंज की नौतनवां से कौशल सिंह, सिसवां से सुशील टेबरीवाल, पनियरा से कृष्णभान सिंह सैंथवार को टिकट दिया गया है। कुशीनगर की पडरौना सीट से विक्रमा यादव को उतारा गया है। पहले यहां से स्वामी प्रसाद मौर्य के उतरने की चर्चा थी।

यह भी देखें : यूपी में विधान परिषद की 36 सीटों के लिए चुनाव की तारीख एक महीने बढ़ाई गई

देवरिया की रुद्रपुर प्रदीप यादव को टिकट दिया गया है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर सभी दल उम्मीदवारों को अंतिम रूप दे रहे है। बता दे कि इससे पहले भाजपा ने रविवार को पूर्वांचल के 45 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था। इसमें दो विधायकों को छोड़कर पुराने लोगों को ही टिकट दिया गया है। इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “यह उत्तर प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। भाजपा चुनाव को कहीं और ले जाना चाहती है। वह आरोप की राजनीति कर रही है। हमने देखा है कि जितना बड़ा भाजपा का नेता है, वह उतना ही बड़ा झूठ बोल रहा है। जिस तरीके से भाजपा लगातार झांसा दे रही है, झगड़ा लगाने का काम कर रही है और झूठ बोल रही है, अब भाजपा को अपना नाम भी बदल लेना चाहिए। भाजपा की जगह भाझपा कर लेना चाहिए।

Exit mobile version