इटावा: केंद्र और राज्य सरकार की नीतिओ के विरोध में सपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वाहन पर सोमवार को जिले की प्रत्येक तहसील पर सपाइयों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।सदर तहसील पर आयोजित प्रदर्शन में मुख्य अतिथि युवा सपा नेता कार्तिकेय यादव और सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बड़ी भागीदारी थी। सपा नेताओं ने कहा कि सरकार किसान विरोधी है। नौजवान बेरोजगार हैं, गरीब के मुंह का निवाला छीन लिया इस सरकार ने। सपा नेताओं ने उपजिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ को ज्ञापन सौंप कर विरोध दर्ज कराया।
यह भी देखें…औरैया में शताब्दी की चपेट में आए युवक की मौत, शिनाख्त नहीं
इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता संटू, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव यादव,प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी किशन यादव , जिलाध्यक्ष युवजन सभा शिवम पाल , जिला सचिव हाशिम कुरैशी , लीलावती राजपूत महिला सभा जिला अध्यक्ष, सौरव यादव भोले, बृजेंद्र साहब, देवेश यादव, शंकर यादव, विनय यादव, अमित सोनी, शेरू दिवाकर, अरविंद समाजवादी, ऋषि यादव, आदर्श यादव, सोनू राजपूत, भोले भारद्वाज, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। उपजिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ, सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह, तहसीलदार एन राम, समेत कई थानों का फोर्स तैनात रहा।