Home » सपा का तहसीलों में धरना प्रदर्शन 21 को

सपा का तहसीलों में धरना प्रदर्शन 21 को

by
सपा का तहसीलों में धरना प्रदर्शन 21 को
सपा का तहसीलों में धरना प्रदर्शन 21 को

बिजली अधिकारी घरों में घुसकर लोगों से कर रहे धन उगाही: गोपाल यादव

इटावा। कानून व्यवस्था ,भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि इतनी बुरी स्थिति कभी नही रही।उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे बड़े पैमाने पर स्वास्थ सेवाओ में भ्रष्टाचार हुआ है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इसके खिलाफ 21 सितंबर को तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

यह भी देखें :औरैया में 50 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती, 33 नए मरीज मिले

सपा जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि अनियोजित लॉक डाउन से देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था गड्ढे में चली गई। इसके बाद भी सरकार कोरोना संक्रमण को रोक नही पाई। किसान व्यापारी नौजवान सभी अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। सरकार ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन इसके उलट 14 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए। किसानों को उसकी फसल का उचित मूल्य नही मिल रहा और खाद यूरिया के दाम बढ़ा दिए गए। उन्होंने कहा कि नौजवान और बेरोजगार परेशान है, पुलिस बेलगाम है।

यह भी देखें :महिला ने पति के मित्र पर लगाया देह शोषण का आरोप

पुलिस की कस्टडी में मौते हो रही है। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि बिजली अधिकारी लोगों का उत्पीड़न कर रहे है। चेकिंग के नाम पर लोगों के घरों में घुस जाते हैं फिर उनसे धन उगाई की जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार जिन 2 लाख 94 हज़ार नौकरी देने के बात कह रही है वो पूरी तरह गलत है उनमें से 2 लाख आकड़े फ़र्ज़ी है सिर्फ 94 हज़ार नौकरी दी गई है वो भी सपा सरकार में परीक्षा इत्यादि हो चुकी थी सिर्फ नियुक्ति इस सरकार में हुई है। उन्होंने बताया कि इन्ही मुद्दों को लेकर 21 सितम्बर को जिले की हर तहसील में सपा सोसल डिस्टेंसिंग के साथ धरना देगी।

यह भी देखें :किसान तिलहन वाली फसलों में सल्फर का प्रयोग अवश्य करें:डॉ अनन्त कुमार

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News