दिबियापुर (औरैया)। बीती शाम पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने व आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ थाना दिबियापुर क्षेत्र में पड़ने वाले मुख्य चौराहों, बाजार तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त कर लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनकर सुरक्षा का एहसास दिलाया।
यह भी देखें : चार केंद्रों पर 1564 परीक्षार्थियों ने दी राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा
एसपी ने दिबियापुर इंस्पेक्टर को कानून व्यवस्था/आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के संबन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए । पैदल गस्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेंकिंग भी की ।इस दौरान थाना प्रभारी दिबियापुर मुकेश बाबू चौहान सहित अन्य अधिकारी/कर्म0गण पैदल गस्त में मौजूद रहे ।