Home » सपा एमएलसी कमलेश पाठक के भाई रामू पाठक की चल- अचल संपत्ति होगी कुर्क

सपा एमएलसी कमलेश पाठक के भाई रामू पाठक की चल- अचल संपत्ति होगी कुर्क

by
  • औरैया में दोहरे हत्याकांड के आरोपी रामू पाठक की संपत्ति कुर्क करने का डीएम ने दिया आदेश
  • तहसीलदार अचल संपत्ति के लिए रिसीवर नियुक्त

औरैया: औरैया में जिला मजिस्ट्रेट ने रामू पाठक निवासी ग्राम भड़ारीपुर थाना कोतवाली औरैया द्वारा अपराध द्वारा अर्जित अवैध चल और अचल संपत्ति को उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14 (1) के तहत कुर्क करने के आदेश दिया है। अभियुक्त रामू पाठक द्वारा अचल सम्पत्ति में पढ़ीन दरवाजा में एक पक्का मकान, एवं ग्राम भड़ारीपुर में 5 प्लॉट, मधुपुर में एक प्लाट, नगर पालिका में एक मकान के साथ साथ नारायणपुर सुरान रोड महावीर गंज पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर जहां पर दोहरा हत्याकांड हुआ था वहां पर रामू पाठक की पत्नी ज्योति पाठक आदि के नाम दर्ज व क्रय की गई संपत्ति है। चल संपत्ति में अभियुक्त रामू पाठक के नाम इनोवा कार एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक होंडा एक्टिवा भी है।

यह भी देखें…औरैया में दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल के लिए मिलेगा 25 हजार का अनुदान

संपत्ति बेच न दें इसलिए होगी कुर्क
आरोप है कि यह अवैध चल व अचल संपत्ति अपने व अपने परिवार के नाम क्रय की गई है। रामू पाठक के नाम दर्ज चल व अचल संपत्ति को वो अपने स्वामित्व एवं कब्जे से हटा न दें तथा इस संपत्ति की सहायता से अपने को निर्दोष साबित न कर दें ,इस कारण जिला मजिस्ट्रेट ने चल व अचल संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए।

यह भी देखें…औरैया में गाय को बचाने में अनियंत्रित कार पलटी, एक युवक की मौत, दो घायल

कोतवाली प्रभारी चल संपत्ति अभिरक्षा में लेंगे
जिला मजिस्ट्रेट ने अचल संपत्ति का रिसीवर तहसीलदार औरैया को नियुक्त किया है, तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली औरैया को सभी चल संपत्ति को अपनी अभिरक्षा में लेने के निर्देश दिए हैं। इस संपत्ति के संबंध में नोटिस प्राप्ति के 3 माह के अंदर अभियुक्त अपना अभ्यावेदन चाहे तो प्रस्तुत कर सकता है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News