Tejas khabar

सपा एमएलसी कमलेश पाठक की जमानत याचिका खारिज, करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क

सपा एमएलसी कमलेश पाठक की जमानत याचिका खारिज, करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क
सपा एमएलसी कमलेश पाठक की जमानत याचिका खारिज, करोड़ों की संपत्ति होगी कुर्क

औरैया। यूपी के औरैया जिले में सत्र न्यायाधीश ने शहर के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड में आरोपित सपा के विधान परिषद सदस्य कमलेश पाठक की दो मामलों में दायर जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। अभियोजन की ओर से पैरवी कर रहे जिला शासकीय अधिवक्ता अभिषेक मिश्र ने बताया कि 15 मार्च 2020 को शाम शहर के मोहल्ला नरायनपुर में पंचमुखी मंदिर परिसर में हुई गोलीबारी में अधिवक्ता मंजुल चौबे व उसकी बहन सुधा की मृत्यु हो गई थी। वादी मुकदमा आशीष कुमार ने इस हत्याकांड में सपा एमएलसी कमलेश पाठक, दो भाई संतोष पाठक, रामू पाठक सहित 11 लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जबकि पुलिस की मौजूदगी में हुई गोलीबारी पर उपनिरीक्षक वादी नीरज त्रिपाठी की तहरीर पर पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से फायर करने का भी मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी देखें :औरैया में मां बेटी समेत 16 और पॉजिटिव मिले, कुल मरीजों की संख्या हुई 2445

चार्टशीट कोर्ट में दाखिल हो चुकी है। 16 मार्च 2020 से जेल में निरुद्ध एमएलसी ने बुधवार को जमानत याचिका सत्र न्यायालय में प्रस्तुत की। वीडियो कांफ्रेंसिं से सत्र न्यायाधीश दीपक सक्सेना ने याचिका पर सुनवाई की। बचाव पक्ष के वकील ने पार्टीबंदी के कारण एमएलसी को झूंठा फसाने की बात कहकर जमानत की गुहार लगाई। अभियोजन पक्ष के डीजीसी अभिषेक मिश्र ने जमानत का विरोध किया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद सत्र न्यायाधीश ने हत्या व प्राण घातक हमले के दोनों मामलों की जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया। साथ ही सहअभियुक्तों की भी जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया। सभी आरोपियों को जेल से बाहर आने के लिए हाईकोर्ट की शरण लेनी होगी।

जिला मजिस्ट्रेट ने दिए हैं संपत्ति कुर्क करने के आदेश

शहर के इस बहुचर्चित मामले में आरोपी एमएलसी कमलेश पाठक की करोड़ों रुपए की चल व अचल संपत्ति यूपी गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत कुर्क किए जाने के आदेश जिला मजिस्ट्रेट ने दिए हैं। इन संपत्तियों में करोड़ों रुपए कीमत के पिछले कुछ वर्षों में पत्नी मधु पाठक व पुत्र तिलक राज पाठक के नाम खरीदे गए भूखंड, महंगी लग्जरी गाड़ियां, मकान, फार्म हाउस के अलावा शहर में स्थित दो प्रमुख शिक्षण संस्थान शामिल हैं। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार कमलेश पाठक द्वारा शहर में बनाए गए बालिका इंटर कालेज व महाविद्यालय सरकारी गोबर खाद के गड्ढे, परती,बंजर भूमि पर स्थित हैं। बता दें कि पिछले दिनों प्रशासन ने कमलेश पाठक के साथ इस मामले में आरोपित उनके भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष पाठक व रामू पाठक की भी करोड़ों रुपए की संपत्तियों को अटैच किया है।

यह भी देखें :मौहारी में सांसद रामशंकर कठेरिया की उपस्थिति में किसान चौपाल का कार्यक्रम सम्पन्न

Exit mobile version