कन्नौज । उत्तर प्रदेश की कन्नौज पुलिस दने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि नवाब सिंह यादव को उसके डिग्री कॉलेज से बीती देर रात गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पुलिस पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा है।
यह भी देखें : ब्राह्मण समाज बच्चो को बेहतर शिक्षा दिए जाने पर बल दे
जानकारी के मुताबिक तिर्वा क्षेत्र निवासी पीड़िता अपनी बुआ के साथ नौकरी मांगने के लिए नवाब सिंह यादव के चंदन सिंह डिग्री कॉलेज गई थी जहां नवाब ने मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलवाने का भरोसा दिलाया और बलात्कार का प्रयास किया। पीड़िता ने विरोध जताते हुये 112 डायल कर पुलिस बुलाई। देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच सपा ने नवाब से किसी भी प्रकार के ताल्लुक हाेने से इंकार किया है। सपा के ज़िलाध्यक्ष क़लीम ख़ान ने नवाब सिंह को सपा का प्राथमिक सदस्य भी न होने की बात कहते हुए विज्ञप्ति जारी की है। उल्लेखनीय है कि सपा सरकार में नवाब सिंह सांसद प्रतिनिधि कहलाते थे।