Tejas khabar

औरैया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस परिवार के मेधावी बच्चों को एसपी ने किया सम्मानित

औरैया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस परिवार के मेधावी बच्चों को एसपी ने किया सम्मानित

औरैया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस परिवार के मेधावी बच्चों को एसपी ने किया सम्मानित

औरैया। भारत सरकार के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक चारू निगम के द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का पर्व अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। प्रत्येक नागरिक को हर घर तिरंगा अभियान से जुड़कर आजादी का जश्न मनाने हेतु एसपी ने आह्वान किया । इस अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए शहर के विभिन्न मार्गों से तिरंगा रैली निकाली जा रही है । शनिवार को आरटीसी ग्राउण्ड में सराहनीय उपलब्धि हासिल करने वाले पुलिस परिवार के मेधावी बच्चों को एसपी चारु निगम ने सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस परिवार के बच्चों/स्कूली बच्चों तथा पुलिस अधि0/कर्म0गणों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम करने वाले छात्रों को एसपी द्वारा प्रतीक चिन्ह् व उपहार देकर उत्साहवर्धन किया गया एवं उपस्थित सभी बच्चों को सूक्ष्म जलपान प्रदान कराया गया । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारीगण,प्रतिसार निरीक्षक व समस्त थाना प्रभारी औरैया महिला थाना व अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे ।

यह भी देखें: राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने गांवो में भ्रमण कर झंडा वितरण किया

Exit mobile version