Site icon Tejas khabar

सपा देती है माफिया और अपराधियों को ट्रेनिंग: योगी

सपा देती है माफिया और अपराधियों को ट्रेनिंग: योगी

सपा देती है माफिया और अपराधियों को ट्रेनिंग: योगी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी(सपा) पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी माफिया, दंगाइयों और अपराधियों को ट्रेनिंग देने का काम करती है। फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में कोटवा में आयोजित एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रयागराज के अतीक अहमद हो, गाजीपुर के मुख्तार अंसारी या अम्बेडकर नगर का खान मुबारक, यह लोग सपा के शागिर्द रहे । यह पार्टी दुर्दांत माफिया और अपराधियों को ट्रेनिंग देने का कार्य होता है।

यह भी देखें : धान खरीद में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं: योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आज की समाजवादी पार्टी वह समाजवादी पार्टी नहीं है जिसका यह भ्रम पैदा कर रहे हैं। समाजवादी आंदोलन देश की आजादी के बाद देश के मूल्यों और आदर्शों के लिए प्रारंभ हुआ था। जय प्रकाश नारायण, डा राम मनोहर लोहिया, चन्द्रशेखर, जनेश्वर मिश्र, आचार्य नरेन्द्र देव, मोहन सिंह जैसे स्वनाम राजनीति में शुचिता के लिए सोशलिस्ट और समाजवादी आंदोलन के लिए एक साथ जुड़े थे। आज की समाजवादी तो अपराधियों का जमावड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा के शागिर्द अगर बेटी और बहन के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास करेंगे तो उन्हें जन्नत ताे नहीं जहन्नुम जरूर मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस कश्मीर से धारा 370 बहाल की बात करती है लेकिन भाजपा ने उसे दफन कर दिया है, दोबारा वह अब कभी नहीं आएगा। कांग्रेस क्यों धारा 370 बहाल की बात करती है, इससे लगता है उनके मंसूबे ठीक नहीं है।

यह भी देखें : भाजपा सरकार को किसानो की चिंता नहीं: अखिलेश

श्री योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सुशासन की गारंटी दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का मतलब समाधान होता है समस्या नहीं। उस सरकार को डूब मरना चाहिए जो सरकार गरीब और अन्नदाता किसान और युवा की आवाज नहीं सुनती हो। सरकार का मतलब समस्या के सामने लाचार होना नहीं बल्कि समस्या का चुनौती के रूप में स्वीकार कर उखाड़ फेंकना। भाजपा सरकार किसी भी समस्या को उखाड़ फेंकने में विश्वास करती है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार समर्पित भाव से लगातार काम कर रही है। सपा के शासनकाल में सरकार का मतलब समाधान नहीं बल्कि समस्या थी। सपा तो अपराधियों और दंगाइयों का जमावड़ा भर रह गया है।

यह भी देखें : आधी रात में दुकानों में आग का तांडव, लाखों का सामान जलकर खाक

उन्होंने लोगों से अपील किया कि यह चुनाव वर्तमान को संवारने और भविष्य को बनाने का चुनाव है। आप लोग क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल को 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में विजयी बनाने का कार्य करें। श्री योगी ने कहा कि 2013 में भी प्रयागराज में कुंभ हुआ था, उस समय की दुर्व्यवस्था किसी से छिपी नहीं थी। 2019 का कुंभ भी आप लोगों ने देखा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के रूप में शामिल कराया। वर्ष 2025 के जनवरी में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। देश दुनिया से करोडो श्रद्धालु यहां आएंगे और इसकी भव्यता और दिव्यता को देखकर एक बार फिर अचंभित होंगे।

Exit mobile version