SP gave instructions after meeting with candidates about elections

औरैया

चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के साथ बैठक कर एसपी ने दिये निर्देश

By

April 12, 2021

किसी को कानून के उलंघन का नहीं अधिकार

औरैया। रविवार को पुलिस अधीक्षक औरैया अपर्णा गौतम द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नामांकन को लेकर थाना ऐरवाकटरा/थाना बिधूना ( कुदरकोट,), थाना दिबियापुर व थाना अजीतमल में सभी प्रत्याशियों के साथ मीटिंग की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रत्याशियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा गया कि नामांकन में कोई भी जुलूस व प्रदर्शन नहीं होगा और नही कोई भी प्रत्याशी नामांकन में एक से अधिक वाहन लाएगा व वाहनों को निर्धारित किए गए स्थान पर ही पार्क पर खड़ा करेगा। यदि कोई भी प्रत्याशी उल्लंघन करता है तो उसके वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। सभी प्रत्याशियों को हिदायत देते हुए कहा गया कि सभी प्रत्याशी अपना नामांकन शांतिपूर्वक व कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रत्याशियों से कहा गया कि सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार हेतु वाहनों के प्रयोग के लिए जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त करके ही चुनाव प्रचार करेगें व चुनाव में शराब व अन्य किसी प्रकार का प्रलोभन व लालच देते हुए पाया गया तो उसका नामांकन रद्द करने की कार्यवाही की जाएगी तथा आए हुए सभी प्रत्याशियों से अपील की गई कि वे चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे ।

यदि कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था में गड़बड़ी व चुनाव में बाधा उत्पन्न करता है तो उसकी जानकारी पुलिस को देंगे । इस दौरान थाना ऐरवाकटरा में क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह,थाना प्रभारी ऐरवकटरा सुधीर सिंह, थाना बिधूना कुदरकोट में क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह, थाना प्रभारी बिधूना शशांक राजपूत, थाना दिबियापुर में क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ सिंह, उप-जिलाधिकारी औरैया रमेश चन्द्र यादव, नायाब तहसीलदार पवन कुमार, थाना प्रभारी दिबियापुर राम सहाय व थाना अजीतमल में क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार, उप-जिलाधिकारी अजीतमल विजेता सिंह, थाना प्रभारी अजीतमल विनोद कुमार शुक्ल तथा पीआरओ पुलिस अधीक्षक औरैया राजदेव प्रजापति, वाचक पुलिस अधीक्षक औरैया दीप किशोर दुबे व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।