दिबियापुर। विगत दिनों क्षेत्र के उमर साना गांव में पंचायत की जगह को लेकर हुए विवाद में दर्ज हुए धारा 395/308 भादवि व 3(2) (v) एससीएसटी एक्ट में वांछित दो अभियुक्तगण सपा जिला पंचायत सदस्य धर्मेन्द्र यादव पुत्र सतीश चन्द्र यादव, सोनू यादव पुत्र आशाराम निवासी उमरसाना थाना दिवियापुर जनपद औरैया को दिबियापुर पुलिस ने शांति भंग के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार इटावा 14 दिन के लिये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
यह भी देखें : पेड़ पर लटक लटकता मिला युवक का शव मचा हड़कंप, हरियाणा में करता था नौकरी
पुलिस ने भारी सुरक्षा बल के साथ धर्मेंद्र यादव को इटावा कारागार भेजा। इससे पूर्व में भी दिबियापुर पुलिस वाँछित अभियुक्त शिशुपाल, सोबरन ,पंकज उर्फ गब्बू तोमर , दीपू राजपूत , प्रदीप दिवाकर को सम्बन्धित धारा 395/308 आईपीसी व 3(2) (v)एससी एसटी एक्ट को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी । उक्त जानकारी दिबियापुर थाना प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने दी है।