एसपी ने पैदल गस्त कर किया जनसंवाद, लोगों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

औरैया

एसपी ने पैदल गस्त कर किया जनसंवाद, लोगों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

By

September 08, 2022

औरैया। गत शाम पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाने के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ जिले के थाना दिबियापुर क्षेत्र में पड़ने वाले मुख्य चौराहों, बाजार,रेलवे स्टेशन तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए लोगों से वार्ता की तथा उनकी समस्याओं को सुना। एसपी ने प्रभारी निरीक्षक थाना दिबियापुर को कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पैदल गस्त दौरान संदिग्ध व्यक्ति,वाहनों की चेंकिंग की गई ।

यह भी देखें: संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस ने घर के अंदर युवक का शव किया बरामद

इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ, थाना प्रभारी दिबियापुर सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी गण मौके पर उपस्थित रहे । इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने थाना दिबियापुर का अर्दली रुम किया। इस दौरान थाना प्रभारी दिबियापुर सहित थाना दिबियापुर के समस्त विवेचनाधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक ने लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गई तथा मौजूद पुलिस अधिकारियों को शातिर व वांछित,वारंटी अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित कर सुदृण कानून व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह भी देखें: करंट लगने से अधेड़ की मौत,खेत मालिक पर शव कुएं में फेंकने का आरोप