Home » एसपी ने किया फफूंद थाने का वार्षिक निरीक्षण, दुरुस्त करने के दिए दिशा निर्देश

एसपी ने किया फफूंद थाने का वार्षिक निरीक्षण, दुरुस्त करने के दिए दिशा निर्देश

by
एसपी ने किया फफूंद थाने का वार्षिक निरीक्षण, दुरुस्त करने के दिए दिशा निर्देश
एसपी ने किया फफूंद थाने का वार्षिक निरीक्षण, दुरुस्त करने के दिए दिशा निर्देश

फफूंद । सोमवार को फफूंद थाना का वार्षिक निरीक्षण करने पहुँची जनपद की पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में बने भवन आवंटन के बारे में पूंछताछ कर थाना परिसर के मेस , शस्त्र निरीक्षण,अभिलेख निरीक्षण व मालखाना का निरीक्षण किया तथा खामियों को दुरुस्त करने के दिशा निर्देश भी दिए।
सोमवार को थाना का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंची एसपी अपर्णा गौतम को पाता चौकी इंचार्ज एसआई पंकज तोमर ने सलामी दी।

यह भी देखें : पीएम आवास एवं निधि योजना के लाभर्थियों को दिखाया गया वर्चुअल संवाद

निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर में बने आवासीय बिल्डिंग आवंटन के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ ही उन्होंने थाना परिसर मे बनी मेस, अभिलेख,मालखाना तथा शस्त्रों का भी निरीक्षण किया और कमी पाए जाने पर उन्होंने अधीनस्थों को खामियां दुरस्त करने के सख्त दिशा निर्देश दिए। उन्होंने महिला आरक्षियों का शस्त्र परीक्षण भी लिया |

यह भी देखें : रामगढ़ में टैम्पो चालकों ने किया रोड जाम

वहीं आरक्षी शेखर तोमर की शस्त्र परीक्षण में प्रशंसा की साथ ही मेस में तैनात पंकज यादव तथा विवेक शुक्ला को मेस में साफ सफाई देख उनकी प्रशंसा करते हुए एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार,थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी,एसएसआई रामचंद्र गौतम,एसआई शादाब हसन,उपेंद्र सिंह,धर्मवीर, हेड कांस्टेबल जगदीश दुबे,महिला सिपाही शिखा यादव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News