तेजस ख़बर

नीट परीक्षा को लेकर सपा ने किया प्रदर्शन

नीट परीक्षा को लेकर सपा ने किया प्रदर्शन

नीट परीक्षा को लेकर सपा ने किया प्रदर्शन

लखनऊ । समाजवादी छात्रसभा ने मंगलवार को नीट परीक्षा को निरस्त कर दूसरी एजेन्सी से परीक्षा कराने और पेपर लीक वाली भाजपा सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस से नोकझोंक के बाद युवाओ को गिरफ्तार कर ईको गार्डन ले जाया गया। विनीत कुशवाहा के नेतृत्व में नौजवानो ने सपा कार्यालय से विधान सभा का रुख किया लेकिन पुलिस ने गौतमपल्ली थाने के पास बैरीकेटिंग लगाकर उन्हे रोक लिया। विरोध में नौजवान धरने पर बैठ गए। मामूली नोकझोंक के बाद धरना दे रहे युवाओं को इको गार्डन ले जाया गया।

यह भी देखें : आकाशीय बिजली गिरने से 11 वर्षीय बालिका की मौत

राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में कहा कि नौजवानों में नीट परीक्षा में धांधली को लेकर काफी आक्रोश है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी परीक्षा में धांधली पर विरोध जता चुके है। ज्ञापन में कहा गया है कि नीट परीक्षा से 24 लाख बच्चों का भविष्य जुडा हुआ है। जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से हर एक भर्ती का पेपर लीक हुआ है और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। ज्ञापन में नीट परीक्षा में पेपर लीक के लिए भाजपा सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई है।

Exit mobile version