Home » सपा ने की मैनपुरी के डीएम के तबादले की मांग

सपा ने की मैनपुरी के डीएम के तबादले की मांग

by
सपा ने की मैनपुरी के डीएम के तबादले की मांग

लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) ने मैनपुरी के जिलाधिकारी समेत सभी उच्चाधिकारियों के तबादले की मांग निर्वाचन आयोग से की है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सोमवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग की कि स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव के लिये मैनपुरी से जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण, अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्रा, उप जिलाधिकारी श्रीमती संध्या शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, क्षेत्राधिकारी करहल संतोष कुमार, इंस्पेक्टर करहल ललित भाटी, एसएसआई थाना किशनी मैनपुरी अंकित कुमार को तत्काल जनपद से बाहर स्थानांतरित करे। उन्होने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन भाजपा के एजेण्ट के रूप में कार्य कर रहा है।

यह भी देखें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी नीतियों को प्रत्येक घर तक पहुँचाने का कार्य करे _ प्रो डा रामशंकर कठेरिया

सपा के प्रतिनिधिमण्डल में केके श्रीवास्तव, डॉ हरिश्चन्द्र सिंह एवं राधेश्याम सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में भाजपा नेताओं के इशारे पर जनपद मैनपुरी में अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार प्रथम की नियुक्ति पर भी आपत्ति की है और उनके तत्काल स्थानांतरण की भी मांग की है। आरोप है कि मैनपुरी में हमेशा एक ही अपर पुलिस अधीक्षक की तैनाती रही है मगर इस बार लोकसभा चुनाव प्रभावित करने की नीयत से अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति की गई है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News