अजीतमल: शुक्रवार को एसपी अपर्णा गौतम ने कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। रजिस्टर में खामियां देख उन्होंने फटकार भी लगाई। शुक्रवार की देर शाम अचानक एसपी अपर्णा गौतम अजीतमल कोतवाली पहुँची। कोतवाली पहुंचकर उन्होंने सर्वप्रथम महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। महिला हेल्प डेस्क प्रभारी को उन्होंने आने वाली महिला फरियादियों के मोबाइल नंबर रजिस्टर में अंकित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोतवाली में आने वाली प्रत्येक महिला फरियादी को सम्मान देना है साथ ही उसकी समस्या को सुनकर समय से निस्तारण करना है महिला फरियादी किसी भी हालत में हेल्प डेस्क से निराश होकर नहीं लौटनी चाहिये।
यह भी देखें…एसआरजी सुनीलदत्त ने सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के दौरान सिखाये विज्ञान के कौशल
उन्होंने उसके बाद कार्यालय का निरीक्षण किया और कार्यालय में महिला उत्पीड़न से जुड़े रजिस्टरों को देखा साथ ही उन्होंने क्षेत्र में होने बड़े अपराधों से जुड़े गांव के रजिस्टर देखें उन्होंने कहा की प्रतिदिन शाम को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त होना चाहिए। साथ ही अतिक्रमण पर भी ध्यान देना होगा उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिसके बाद उन्होंने उपनिरीक्षको को समय से अपनी विवेचना पूर्ण करने के निर्देश दिये।। निरीक्षण के दौरान कोतवाली प्रभारी विनोद शुक्ला, गया प्रसाद वर्मा, तन्मय चौधरी, धर्मेंद्र सिंह, रामनरेश यादव आदि स्टाफ मौजूद रहा। इससे पूर्व एसपी ने किसान आंदोलन के कारण टोलटैक्स व थाना अजीतमल में किया निरीक्षण । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अजीमतल कमलेश नारायण पांडेय , प्रभारी थाना अजीतमल विनोद कुमार शुकला ,एसडीएम अजीतमल रमापति उपस्थित रहे ।