औरैया। शनिवार को पुलिस मुख्यालय ककोर मैदान में पुलिस अधीक्षक चारू निगम की उपस्थिति में बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया । प्रतिसार निरीक्षक ने बलवा या दंगा होने के दौरान पुलिस की तरफ से की जाने वाली कार्रवाई को अलग-अलग टीमें बना कर अभ्यास कराया, जिसमें पुलिस पार्टी, एल0आई0यू0 पार्टी, सिविल पुलिस पार्टी, फायरब्रिगेड पार्टी
उग्र भीड़ को तितर-बितर तथा उनकी जनशक्ति को विभाजित करने के लिए एंटी राइट गन, प्लास्टिक प्लेट्स, चिली बम व टियर गैस गन का प्रयोग करने का प्रदर्शन किया । पुलिस अधीक्षक द्वारा दंगाइयों को कंट्रोल करने का प्रशिक्षण दिया गया, इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा, समस्त क्षेत्राधिकारी तथा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन औरैया सहित समस्त थाना प्रभारी व अन्य पुलिस अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।