Tejas khabar

एमएलसी चुनाव के लिये सपा, भाजपा ने कसी कमर

एमएलसी चुनाव के लिये सपा, भाजपा ने कसी कमर
एमएलसी चुनाव के लिये सपा, भाजपा ने कसी कमर

फर्रुखाबाद | फर्रुखाबाद विधान सभा चुनाव में सपा की करारी हार के बाद पार्टी अब एमएलसी चुनाव में पूरी ताकत झोंकनें में लग गयी है| लेकिन इस बाद चुनाव की रणनीति पूरी तरह से गुप्त रूप से तैयार की जा रही है| चुनाव की तैयारी की समीक्षा करनें आये प्रदेश अध्यक्ष का दौरा पूरी तरह से गुप्त रखा गया| उन्होंने मीडिया के सबालों पर हाथ जोड़ लिए और कहा की चुनाव के बाद जबाब देंगे |

यह भी देखें : कोल्ड ड्रिंक के सेवन से 3 बच्चों की हालत बिगड़ी

दरअसल इटावा-बरेली हाई-वे पर बघार स्थित सपा से अमृतपुर के विधान सभा प्रत्याशी रहे डॉ० जितेन्द्र सिंह यादव के मेडिकल कालेज में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने एमएलसी चुनाव की समीक्षा की| उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता, एमएलसी चुनाव संचालन समिति के प्रभारी व समिति के सदस्यों से भेट कर उन्होंने चुनाव की तैयारी परखी| इसके साथ ही चुनाव में तेजी लानें की नसीहत दी |

यह भी देखें : दूल्हे ने फांसी पर लटककर दी जान

उन्होंने सपा नेताओं को एमएलसी चुनाव के मतदाताओं से लगातार सम्पर्क बनाये रखनें की सलाह दी| तकरीबन ढाई घंटे चली प्रदेश अध्यक्ष की क्लास में चुनाव सम्बन्धी सभी अध्यायों का अध्ययन कराया गया| मीडिया के सबालों पर प्रदेश अध्यक्ष की चुप्पी चुनाव समीक्षा करनें के बाद जब प्रदेश अध्यक्ष बाहर निकले तो मीडिया के सबालों पर चुप्पी साध गये| उन्होंने किसी भी सबाल पर जबाब नही दिया और कहा की आप लोग चुनाव लड़ायें |

यह भी देखें : जमीन के विवाद में लाठी डंडे व गोलियां चलीं,एक की मौत कई घायल

चुनाव खत्म होनें के बाद जबाब देंगें| जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी, जिला महासचिव मंदीप यादव, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष विजय यादव, सपा एमएलसी हरीश यादव, पूर्व विधायक प्रताप सिंह यादव, सर्वेश अम्बेडकर, सुबोध यादव आदि प्रमुख रूप से रहे|

Exit mobile version