Home » सपा ने राज्यसभा के लिये तीन प्रत्याशी घोषित किये, सिब्बल, डिंपल भी होंगे प्रत्याशी

सपा ने राज्यसभा के लिये तीन प्रत्याशी घोषित किये, सिब्बल, डिंपल भी होंगे प्रत्याशी

by
सपा ने राज्यसभा के लिये तीन प्रत्याशी घोषित किये, सिब्बल, डिंपल भी होंगे प्रत्याशी

सपा ने राज्यसभा के लिये तीन प्रत्याशी घोषित किये, सिब्बल, डिंपल भी होंगे प्रत्याशी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं। पार्टी ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, मशहूर वकील कपिल सिब्बल और जावेद अली खान के नाम तय किए है। कपिल सिब्बल पहले कांग्रेस पार्टी से भी राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं । अखिलेश की योजना कपिल सिब्बल के माध्यम से आजम खान को मनाने के साथ-साथ कांग्रेस के एक बड़े चेहरे को साथ जोड़कर पार्टी को बड़ा झटका देने की भी है। आजम इन दिनों बगावती तेवर अपनाए हुए हैं।

यह भी देखें : सात वर्षीय मासूम बच्ची की निर्मम हत्या

आजम खान 27 माह बाद सीतापुर जेल से बाहर निकले हैं। कोर्ट में उनकी पैरवी पूर्व केंद्रीय मंत्री और मशहूर वकील कपिल सिब्बल ने की है। जावेद अली खान के साथ अखिलेश ने मुस्लिम चेहरे पर भी दांव आज़माया है। जावेद अली खान सपा के खाते से पहले भी राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं हालांकि इससे पहले मुस्लिम चेहरे को लेकर कई नामों पर सस्पेंस बना हुआ था, जिसमें इमरान मसूद और सलीम शेरवानी शामिल थे।

यह भी देखें : यातायात पुलिस कार्यालय का एसपी औरैया ने किया उद्घाटन

समाजवादी पार्टी के पास 112 एमएलए (MLA) हैं। सहयोगी पार्टियों के विधायकों को जोड़ दें तो ये संख्या 125 हो जाती है। एक सीट के लिए कम से कम 37 वोट चाहिए।  इस हिसाब से पार्टी ने 3 लोगों के नाम तय किए है। बता दें कि राज्यसभा की 11 सीट के लिए 24 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News