तेजस ख़बर

विंडीज के खिलाफ घरेलू मैच कोलकाता और अहमदाबाद में, पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया

विंडीज के खिलाफ घरेलू मैच कोलकाता और अहमदाबाद में, पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया
विंडीज के खिलाफ घरेलू मैच कोलकाता और अहमदाबाद में, पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की दौरा एवं कार्यक्रम समिति ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी 20 सीरीज अहमदाबाद और कोलकाता में कराने की सिफारिश की है। ये छह मैच छह से 20 फरवरी तक खेले जाएंगे। पहले इन्हे छह स्थलों अहमदाबाद, जयपुर, कोलकाता, कटक, विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में कराने की योजना थी |

यह भी देखें : भारत में हालात बेकाबू, पहली वार मरीजों की संख्या तीन लाख के पार

लेकिन कोविड 19 के बढ़ते मामलों के चलते बाध्यताओं के कारण सीरीज के लिए स्थलों की संख्या को घटाना पड़ा। इस बीच वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड को स्थलों में परिवर्तन को लेकर कोई आपत्ति नहीं है। समिति की सिफारिश को पदाधिकारियों ने बुधवार शाम को पारित कर दिया।

बावुमा और वान डेर के शतकों से जीता दक्षिण अफ्रीका

पार्ल में हो रहे पहले वनडे में कप्तान तेम्बा बावुमा (110) और रैसी वान डेर डुसेन (नाबाद 129) के शानदार शतकों तथा उनके बीच चौथे विकेट के लिए 204 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत को बुधवार को 31 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

यह भी देखें : मोटोरोला ने लाॅन्च किया कई सारी खूबियों वाला मोटो टैब जी 70 एलटीई,जानें कितनी है कीमत

दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में चार विकेट पर 296 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन ही बना पायी। भारत एक समय दो विकेट पर 152 रन बनाकर जीत की तरफ बढ़ रहा था लेकिन इसके बाद भारत ने 62 रन जोड़कर अपने छह विकेट गंवा दिए। भारत का स्कोर आठ विकेट पर 214 रन हो गया और उसकी हार तय हो गयी।

Exit mobile version