Home » ‘सॉरी संजू, फिर कभी हर्ट नहीं करूंगी…’, क्या है नोएडा में लगी होर्डिंग की सच्चाई?

‘सॉरी संजू, फिर कभी हर्ट नहीं करूंगी…’, क्या है नोएडा में लगी होर्डिंग की सच्चाई?

by
'सॉरी संजू, फिर कभी हर्ट नहीं करूंगी...', क्या है नोएडा में लगी होर्डिंग की सच्चाई?

नोएडा में लगे इस बिलबोर्ड पर दो बच्‍चों की फोटो है. साथ में किसी ‘सुश’ ने ‘संजू’ से ‘I Am Sorry’ कहा है ‘सुश’ का वादा है कि वह फिर कभी संजू को हर्ट नहीं करेगी. कुछ यूजर्स को माफी मांगने का ये तरीका पसंद आया तो कई ने हैरानी जाहिर की. सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता. अब इस ‘आई एम सॉरी संजू’ लिखे बिलबोर्ड को ही देख लीजिए.
इसकी तस्वीरें ट्विटर पर जमकर शेयर की जा रही हैं. कुछ लोगों ने इसे बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के एंगल से प्रचारित किया. लेकिन सच्चाई क्या है?

यह भी देखें : समस्याओं के निदान के लिए पूर्व सैनिकों ने की बैठक

आइए जानते है…

हालांकि, नोएडा सेक्टर 125 में ओखला बर्ड सेंचुरी के पास लगे इस बिलबोर्ड को हटवा दिया गया है. लेकिन इसकी फोटो सोशल मीडिया वायरल हो रही है. इस पर दो बच्चों की फोटो के साथ एक मैसेज लिखा है- I am sorry Sanju. I Will never hurt you again. Your Sush.. इसके साथ ही एक दिल का इमोजी बना हुआ है. इस मैसेज को लेकर तरह-तरह की कहानियां सोशल मीडिया पर गढ़ी जा रही हैं. कोई इसे दो लवर के लड़ाई के माफीनामा बता रहा है |

यह भी देखें :गोवर्धन में मुड़िया पूनो मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब

तो कोई ब्रेकअप और तलाक के बाद का माफीनामा. लेकिन जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि मैसेज को एक परिवार ने अपने खोए हुए बच्चे के लिए लिखा है. हालांकि, फोटो वायरल होने के बाद नोएडा प्राधिकरण ने पोस्टर को हटवा दिया है.

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News