मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने अरिजीत सिंह को ‘फतेह’ में अपनी मैजिकल वॉइस देने के लिए धन्यवाद कहा है। सोनू सूद ने अपनी आने वाली फिल्म ‘फतेह’ को लेकर चर्चा में हैं।फिल्म फतेह में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म फतेह सोनू सूद के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। सोनू सूद ने ‘फतेह’ के लिए अपनी ‘मैजिकल वॉइस’ देने के लिए अरिजीत सिंह को धन्यवाद दिया।
यह भी देखें : काजोल ने वर्कआउट की तस्वीर शेयर की
सोनू सूद ने अरिजीत सिंह की तस्वीर साझा की और लिखा, थैंक्स फ़ॉर गिविंग योर मैजिकल वॉइस टू फतेह. आई प्रॉमिस यू इट इज गोइंग टू बी दिस ईयर बिगेस्ट, अरिजीतसिंह। शक्ति सागर प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित फिल्म फतेह साइबर अपराध की जटिलताओं और चुनौतियों के इर्द-गिर्द घूमती है। यहफिल्म इसी साल रिलीज होने के लिए तैयार है।