Tejas khabar

सोनिया, राहुल ने दी बापू को श्रद्धांजलि

सोनिया, राहुल ने दी बापू को श्रद्धांजलि

सोनिया, राहुल ने दी बापू को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खडगे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रीमती गांधी ने प्रातः राजघाट जाकर राष्ट्रपिता की समाधि पर पुष्प अर्पित किए और गांधी जी को श्रद्धांजलि दी। राजघाट पर सर्वधर्म सभा में भी शामिल होकर उन्होंने बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

यह भी देखें : धनखड़ ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई कर रहे राहुल ने ट्वीट कर गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा “बापू ने हमें सत्य और अहिंसा के पथ पर चलना सिखाया। प्रेम, करुणा, सद्भाव और मानवता का अर्थ समझाया। आज गांधी जयंती पर हम प्रण लेते हैं, जिस तरह उन्होंने देश को अन्याय के खिलाफ एकजुट किया था वैसे ही अब हम भी अपना भारत जोड़ेंगे।” श्री खडगे ने भी श्रीमती गांधी के साथ राजघाट पहुंचकर बापू की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किए।

यह भी देखें : अध्यक्ष पद के लिये खड़गे और थरूर में सीधा मुकाबला, एक पर्चा खारिज

Exit mobile version