Home » पूछताछ के लिये ईडी दफ्तर पहुंची सोनिया और राहुल

पूछताछ के लिये ईडी दफ्तर पहुंची सोनिया और राहुल

by
पूछताछ के लिये ईडी दफ्तर पहुंची सोनिया और राहुल

पूछताछ के लिये ईडी दफ्तर पहुंची सोनिया और राहुल

दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में दूसरे दौर की पूछताछ के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंच      गयी हैं। इस दौरान बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं। ईडी ने मामले में सोनिया गांधी से 21 जुलाई को घंटों पूछताछ की      थी। जिसके बाद उन्हें 25 जुलाई को फिर से पेश होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उनके अनुरोध पर इसे बदलकर 26 जुलाई कर दिया गया था। प्रियंका गांधी ईडी के कार्यालय में ही रुकी रहीं, वहीं राहुल तुरंत ही वहां से निकल गए।

जहरीली शराब के पीने से 23 की मौत, 40 अस्पताल में भर्ती

सोनिया गांधी (75) से पहली बार 21 जुलाई को मामले में दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी। तब उन्होंने एजेंसी के 28 सवालों के जवाब दिए थे। ईडी कांग्रेस द्वारा प्रवर्तित अखबार ‘नेशनल हेराल्ड’ का मालिकाना हक रखने वाली ‘यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड’ में कथित वित्तीय अनियमित ताओं की जांच कर रहा है। कांग्रेस ने अपने शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ ईडी की कार्रवाई की निंदा की है और इसे ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ वाला कदम करार दिया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव

वर्ष 2013 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी की एक निजी आपराधिक शिकायत के आधार पर ‘यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड’ के खिलाफ यहां की एक निचली अदालत ने आयकर विभाग की जांच का संज्ञान लिया था। ईडी ने पिछले साल के अंत में धन शोधन रोकथाम कानून के आपराधिक प्रावधानों के तहत एक नया मामला दर्ज करने के बाद गांधी परिवार से पूछताछ शुरू की। सोनिया और राहुल गांधी यंग इंडियन के प्रवर्तकों और बहुलांश शेयरधारकों में से हैं। अपने बेटे की तरह कांग्रेस अध्यक्ष के पास भी 38 फीसदी हिस्सेदारी है।

मुठभेड़ में मारा गया पांच लाख का इनामी नक्सली

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News