मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फ़िल्म “दिल बेचारा” को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड है। 24 जुलाई को यह फ़िल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है। सुशांत के फैन्स फिल्म ‘छिछौरे’ के बाद से उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे थे. फिल्म की रिलीज डेट का पता चला, लेकिन उससे पहले ही एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी की फ़िल्म दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज किया गया था। दर्शकों ने इसे खूब सराहा कई दिनों तक यह ट्रेलर यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा था।
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म “दिल बेचारा” फिल्म का टाइटल ट्रैक यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा रखा है। दिल बेचारा का टाइटल ट्रैक यूट्यूब पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है। इस बात से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैन्स सुशांत की फ़िल्म “दिल बेचारा” को लेकर कितने एक्साइटेड है। सुशांत के फैन्स उनकी आखिरी फ़िल्म को देखकर उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते हैं।
मेगा स्टार प्रभास की नई फिल्म “राधे श्याम” का फर्स्ट लुक जारी, ट्विटर पर नंबर 1 पर कर रहा ट्रेंड
‘दिल बेचेरा’ के टाइटल ट्रैक को कल यानी 10 जून को ‘सोनी म्यूजिक इंडिया’ ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट से शेयर किया था। “दिल बेचारा” का गाना रिलीज़ हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए है। यूट्यूब पर इसे अबतक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। अगर आपने ये सांग नहीं सुना तो सुनिए…
फिल्म “दिल बेचारा” के इस सॉन्ग पर सुशांत सिंह राजपूत के फैन तरह तरह के कमेंट कर उनके परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे है। बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर एआर रहमान ने भी इस पर कमेंट कर सुशांत के काम का तारीफ की है।