Home » सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने फिल्म डबल एक्सएल के लिये बढ़ाया वजन

सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने फिल्म डबल एक्सएल के लिये बढ़ाया वजन

by
सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने फिल्म डबल एक्सएल के लिये बढ़ाया वजन

सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने फिल्म डबल एक्सएल के लिये बढ़ाया वजन

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने अपनी आने वाली फिल्म डबल एक्सएल के लिये काफी वजन बढ़ाया है। सतराम रमानी द्वारा निर्देशित, डबल एक्सएल में सोनाक्षी सिन्हा ,हुमा कुरैशी, ज़हीर इक़बाल और महत रघुवेन्द्र की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म दो प्लस-साइज महिलाओं की कहानी है जो अपने सपनों की तलाश में हैं। इस फिल्म के लिये सोनाक्षी और हुमा ने काफी वजन बढ़ाया है। हुमा कुरैशी ने बताया “अक्‍सर हर फिल्‍म में अभिनेत्री से कहा जाता है कि आप थोड़ी और पतली हो जाओ।

यह भी देखें: जान्हवी कपूर की फिल्म मिली का टीजर रिलीज

‘डबल एक्‍सेल’ मेरे करियर की पहली ऐसी फिल्‍म है, जिसमें निर्देशक ने कहा थोड़ा और मोटी हो जाओ। मैंने इस फिल्म के लिये 22 किलो वजन बढ़ाया है। ”सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, “मैंने फिल्म डबल एक्सएल के लिये तकरीबन 15 से 17 किलो वेट गेन किया था।” गौरतलब है कि गुलशन कुमार, टी-सीरीज, वाकाओ फिल्म्स और मुदस्सर अजीज द्वारा इस फिल्म को प्रस्तुत किया जा रहा है।फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, साकिब सलीम, हुमा कुरैशी और मुदस्सर अजीज द्वारा किया गया है ।डबल एक्सएल 04 नवंबर, 2022 को रिलीज होगी।

यह भी देखें: बिग बी के 80वें जन्मदिन पर आनंद पंडित ने 8,000 बच्चों को खाना खिलाया

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News