मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल आज शादी के बंधन में बंध गये। सोनाक्षी और जहीर ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में रजिस्टर्ड शादी की।सोनाक्षी सिन्हा और जहीर रजिस्टर्ड शादी के बाद देर शाम रेस्ट्रॉन्ट बैस्टियन में रिस्पेशन दे रहे हैं, जिसमें करीब एक हजार गेस्ट शामिल होंगे। डीजे गणेश अपनी प्ले लिस्ट से इस पार्टी में समा बांधेंगे।
यह भी देखें : भोजपुरी फिल्म एक बहू ऐसी भी का ट्रेलर रिलीज
अगले दिन सुबह तक चलने वाली इस पार्टी में कई सेलेब्स पहुंचेंगे। शादी से पहले सोनाक्षी सिन्हा ने अपने घर पर मां पूनम सिन्हा और पिता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ पूजा की। पूजा के कार्यक्रम में सोनाक्षी के कुछ करीबी दोस्त भी शामिल हुए। इसके अलावा हाल ही में सोनाक्षी ने मेहंदी सेरेमनी भी रखी थी, जिसकी तस्वीरे खूब वायरल हुई थीं।सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल एक दूसरे को कई सालों से डेट कर रहे थे हालांकि कभी भी दोनों ने डेटिंग की खबरों पर खुलकर बात नहीं की थी।