Site icon Tejas khabar

कुठौंद ब्लाक में तैनात खंड विकास अधिकारी के बेटे ने नीट की परीक्षा में पाई सफलता

कुठौंद ब्लाक में तैनात खंड विकास अधिकारी के बेटे ने नीट की परीक्षा में पाई सफलता

कुठौंद ब्लाक में तैनात खंड विकास अधिकारी के बेटे ने नीट की परीक्षा में पाई सफलता

दिबियापुर (औरैया)। यूपी के औरैया जिले के दिबियापुर क्षेत्र के गपकापुर निवासी जालौन जिले के कुठौंद ब्लाक में तैनात खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार रवि के बेटे हर्षित कुमार सिंह ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है। हर्षित ने नीट की परीक्षा अच्छे अंकों से पास की है।
अब वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर न्यूरो सर्जन बनेगा। सफलता के बाद घर में बधाई देने वालों का तांता लगा है। नीट परीक्षा में राज्य में 6411 रैंक प्राप्त की। हर्षित ने हाईस्कूल की परीक्षा में 86% व इंटरमीडिएट परीक्षा में 84% फीसदी अंक प्राप्त किए। इसके बाद कोटा में रहकर नीट की परीक्षा की तैयारी की और उसने एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा पास की। हर्षित ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, दादी प्रेमवती, पिता सर्वेश कुमार रवि, माता गंगोत्री देवी को दी है। हर्षित का छोटा भाई प्रांजल कुमार रवि कोटा में नीट की तैयारी कर रहा है ।

यह भी देखें : फफूंद में पलटी स्कूली बस, 25 बच्चे घायल, ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला

वही हर्षित के द्वारा नीट की परीक्षा पास कर उनके आवास पर बधाई का तांता लगा हुआ है । हर्षित को पेंटिंग बनाने का भी शौक है और चेहरा देखकर वह उसकी हुबहू फोटो बना देता है । उसने डीएम औरैया, जालौन,एसपी औरैया सहित कई लोगो की फोटो बनाकर सौप चुका है जिसकी अधिकारियो ने तारीफ कर उसे पुरुस्कृत किया। बधाई देने वालो में जालौन डीएम चंदानी सिंह ,प्रतापगढ़ डीएम प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव औरैया डीएम नेहा प्रकाश ,सीडीओ औरैया अनिल कुमार सिंह सहित भाग्यनगर एडीओ शिव शरण सिंह,ग्राम पंचायत अधिकारों शिवम गुप्ता,अमित चतुर्वेदी वरिष्ठ पत्रकार आदि लोगो ने बधाई दी। हर्षित के पिता सर्वेश कुमार रवि औरैया जिले में भी खंड विकास अधिकारी रह चुके है।

Exit mobile version